बरेली। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया था। इसके लिए भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित करने के साथ छोटे वाहनों का भी डायवर्जन लागू किया गया था लेकिन कार्यक्रम के दौरान डायवर्जन फेल हो गया और शहर 4 घंटे तक जाम के हवाले रहा। शहर के प्रमुख चौराहे पर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक वाहन रेंगते रहे। लोगों ने जब गली मोहल्लों से निकलना शुरू किया तो वहां पर भी जाम के हालात बन गए। दोपहर 2 बजे के बाद मुख्यमंत्री शहर से गए तो हालात सामान्य हो सके। एंबुलेंस से लेकर रैली में आए वाहन भी फंसे रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर टैफिक पुलिस की तरफ से सुबह 6 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था लेकिन बरेली कॉलेज में होने वाली मुख्यमंत्री की जनसभा में आने वाले वाहनों के लिए शहर में प्रवेश की छूट दी गई थी। इसकी वजह से सुबह 8 बजे से ही दूर दराज से रैली में आने वाले लोगों को निजी के साथ स्कूली बसें शहर में आना शुरू हो गई। इसके बाद 10 बजे से शहर में जाम के हालात हो गए। चौकी चौराहे से लेकर किला पुल तक वाहनों की कतार लग गई। ऐसे में लोगों ने मलूकपुर, विहारीपुर समेत अन्य तंग गलियों से निकलना शुरू किया तो वहां पर भी जाम लग गया। इसके बाद चौकी चौराहे से गांधी उद्यान तक आने वाले रास्ते पर सीएम के काफिले को लेकर आधे घंटे पहले हो यातायात को रोक दिया गया। जिसके बाद लोगों ने सर्किट हाउस वाले रास्ते से जाने का प्रयास किया, लेकिन वहां पर सीएम को समीक्षा बैठक होने के चलते पुलिस ने आगे नहीं जाने दिया। जिससे आवास विकास कॉलोनी, बड़ा डाकखाना समेत अन्य जगह पर जाम लग गया। वहीं शहामतगंज, अयूब खां चौराहा, चौपुला, अटल सेतु, कालीबाड़ी, समेत अन्य जगह पर चार घंटे तक लोग जाम में फंसकर परेशान होते रहे।।
बरेली से कपिल यादव