बरेली। नाथनगरी बरेली मे सावन माह के बीच आए सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वागत मे स्कूली बच्चों से लेकर कलाकारों तक ने कार्यक्रम पेश किए। आयोजन स्थल के पंडाल से लेकर स्वागत तक शिवमय माहौल रहा। सीएम योगी ने भी ऊं नम: पार्वती पतये हर हर महादेव का उद्घोष कर अपनी बात शुरू की। आयोजन स्थल के एक ओर छोटी स्टेज बनाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। इनमें स्कूल के बच्चों ने शिव पार्वती नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री के मंच पर आते ही दूसरे मंच पर बच्चों व कलाकारों ने हाथों में बड़े-बड़े डमरू लेकर नृत्य किया। विदाई के वक्त डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने मुख्यमंत्री को भगवान नटराज की विशाल प्रतिमा भेंट की।।
बरेली से कपिल यादव