बरेली – धार्मिक आस्था, समाज सेवा और आपसी भाईचारे का अद्भुत संगम देखने को मिला जब किसान मजदूर सेवा कल्याण समिति ने आज सोमवार को K1 रामपुर बाग में विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया। यह आयोजन न केवल श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक आनंद का अवसर बना, बल्कि समाज में एकता और सेवा की भावना को भी मजबूत करता दिखा।
सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। महिलाएँ, बच्चे और बुजुर्ग सभी अपनी-अपनी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ भंडारे में पहुंचे। वातावरण में हर-हर महादेव और जय श्री राम के जयकारे गूंज रहे थे। भंडारे में आने वाले सभी लोगों को प्रेम और सम्मान के साथ प्रसाद परोसा गया। भंडारे में परोसे गए व्यंजनों का स्वाद और आयोजन की आत्मीयता ने हर किसी के मन को छू लिया।
समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुन्नालाल मिश्रा, जिला अध्यक्ष कपिल मल्होत्रा, योगेश, देवांश, अभिषेक, राहुल, राजेश और डॉ. पंकज खटवानी ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया और स्वयं भंडारे में सेवा की। इन सभी ने मिलकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया और प्रसाद वितरण में सक्रिय भागीदारी निभाई।
भंडारे के दौरान लोगों ने आपस में मिलकर समाज में आपसी सहयोग, प्रेम और सद्भाव बनाए रखने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने किसान मजदूर सेवा कल्याण समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि यह समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं।
स्थानीय निवासियों ने इस आयोजन को ‘सेवा और भक्ति का संगम’ बताते हुए आयोजकों के प्रयासों की प्रशंसा की। सभी ने एक स्वर में कहा कि ऐसे कार्यक्रम शहर की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को और सुदृढ़ बनाते हैं।
भविष्य में भी समिति ने ऐसे आयोजनों को निरंतर करने का संकल्प लिया है, ताकि समाज में सेवा, भक्ति और भाईचारे की परंपरा बनी रहे।