मीरगंज, बरेली। गढ़मुक्तेश्वर से गंगा जल लेने जा रहे कांवडियां की बाइक राहगीर से टकरा गई। इससे असंतुलित होकर बाइक गिरी तो तीन युवक घायल हो गए। उन्हें बरेली के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। रात मे मीरगंज एसडीएम तृप्ति गुप्ता घायल कांवड़ियों का हाल जानने पहुंची। रविवार की शाम साढ़े सात बजे थाना फतेहगंज पश्चिमी के ग्राम रुकुमपुर से गढ़मुक्तेश्वर जल भरने जाते समय बाइक सवार कांवड़ियें कुलदीप, धर्मपाल व शेर सिंह निवासीगण कुंवरगढ़ी थाना शेरगढ़, सिधौली चौराहा मीरगंज मे रोड पार कर रहे व्यक्ति से टकरा गये। बाइक का हैंडल राहगीर के लगने पर बाइक असंतुलित हो गई और कांवडियें गिर गये। घायलों को एंबुलेंस से निजी अस्पताल भेजा गया है। शेर सिंह के सिर मे गुम चोट आई है। सभी होश मे है। शिवभक्त कुलदीप भोले ने बताया कि जत्था आगे निकल गया है। पुलिस का परिजनों से संपर्क हो गया है। प्रभारी निरीक्षक प्रयागराज सिंह ने बताया कि यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।।
बरेली से कपिल यादव