बरेली। अलखनाथ मंदिर प्रांगण मे शनिवार को 19वां विराट महाआरती कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसकी शुरुआत भाजपा नेता अनिल कुमार एडवोकेट व सुरेन्द्र कुमार ने की। महाआरती मे भगवान के भजनों के आधार पर विष्णु इंटरनेशनल स्कूल, रामानुज सरस्वती स्कूल रामपुर बाग, विष्णु जूनियर हाई स्कूल कालीबाड़ी, सनातन धर्म स्कूल एवं विष्णु बाल सदन नरकुलागंज के छात्रों ने प्रस्तुति दी। विष्णु इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम, विष्णु जूनियर हाई स्कूल ने द्वितीय और सनातन धर्म स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाआरती मे भाग लेने वाली बालिकाओं में आराध्या अग्रवाल ने प्रथम, अग्रिमा ने द्वितीय और सृष्टि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल डांस में परी प्रथम और तारूप तिवारी द्वितीय स्थान पर रही। द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. राजश्री को सम्मानित किया गया। अतिथि वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार व कैंट विधायक संजीव अग्रवाल रहे। अनिल, संजय गोयल, अवनेश, अनिल मुनी, रमेश चन्द, लवलीन कपूर, गीतू अवस्थी, वरुण अग्रवाल, दीक्षा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव