बरेली। जनपद के थाना सुभाषनगर क्षेत्र मे गाली गलौज के विरोध पर दबंगों ने मिठाई विक्रेता पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली उसके एक पैर से रगड़कर दूसरे पैर मे जा लगी। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुभाषनगर पुलिस ने पांच आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फतेहपुर निवासी वीरेंद्र की सुभाषनगर की साउथ सिटी कॉलोनी के सामने मिठाई की दुकान है। शनिवार की शाम कपिल नाम के युवक ने उनकी दुकान पर जाकर गाली गलौज किया था। आसपास के लोगों ने बीचबचाव कर दिया। रविवार की सुबह करीब दस बजे कपिल, उसकी मां उर्मिला, सोमपाल, बृजेश और भूरा वीरेंद्र के घर पहुंचे। आवाज देकर आरोपियों ने वीरेंद्र को घर से बुलाया और गालीगलौज करते हुए कपिल ने तमंचे से गोली चला दी। गोली एक पैर से रगड़ खाती हुई उनके दूसरे पैर मे जा लगी। आसपास के लोगों ने वीरेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना सीओ अजय प्रताप सिंह और इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर सभी पांच आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। भूरा व सोमपाल गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।।
बरेली से कपिल यादव