झमाझम बारिश से कई वार्डों में गलियां जलमग्न, घरों मे घुसा पानी

बरेली। झमाझम बारिश मे शहर की सड़के जलमग्न हो गई। नगर निगम के कई वाडों में गलियां ऐसी लबालब भर गई कि लोगों के मकानों के मुख्य गेट तक पानी पहुंच गया। करीब दो घंटे तक लोग घरों से बाहर नही निकल सके। मुंशीनगर, नार्थ सिटी, सनसिटो विस्तार, रामायण वाटिका कालोनी आदि क्षेत्रों में भयंकर बारिश हुई। मुंशीनगर के उपडाकघर के पास ऊंची सडक पर पानी भर गया। नाला बंद होने से पानी की निकासी नहीं हुई, इस वजह से इस क्षेत्र की कालोनियों में सबसे ज्यादा दिक्कत रही। बारिश का शनिवार देर रात से शुरू हुआ सिलसिला रविवार सुबह और दोपहर तक रुक-रुककर जारी रहा। इसकी वजह से कई इलाकों में पानी भरने से रास्ते पर निकलना मुश्किल हो गया। पीलीभीत बाईपास रोड और आसपास के इलाकों में दोपहर बाद झमाझम बरसात हुई। बारिश ने लोगों को गर्मी से तो राहत दी, लेकिन कई कालोनियों की सडके पानी में समा गई। मुंशीनगर निवासी मुकेश मिश्र ने बताया कि मोहल्ले को सड़क इतनी खराब हो गई है कि बाजार से अगर शाम होने के पहले न घर आ जाएं तो गड्ढे मे गिरना पड़ेगा। इसी मोहल्ले के राजीव ने कहा कि वार्ड मे कई सड़के खराब हैं। जलनिकासी की व्यवस्था न होने के कारण हल्की बारिश मे जलभराव हो जाता है। बड़ी बिहार, छोटी विहार, आकांक्षा एनक्लेव, नार्थ सिटी सनसिटी, हजियापुर, बाकरगंज आदि क्षेत्रों में भयंकर बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया। सबसे अधिक परेशानी कच्चे मार्ग, उखड़ी सड़क और निर्माणाधीन जगहों पर हुई। वहीं रामायण वाटिका कालोनी में नगर निगम की अनदेखी के चलते लोगों के घरों तक में गंदा पानी घुस गया जबकि दुर्गा नगर, फाइक एन्क्लेव निवासी आजम ने बताया कि बारिश मे घर के बाहर निकलने का मन नही करता है क्योंकि सड़क पर फिसलन हो गई है। इसी मोहल्ले नासिर ने बताया कि कई साल से हम लोग समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन निदान नहीं हो पा रहा है। खुशबू कालोनी निवासी अनीस ने बताया कि सड़क नहीं बनने से कच्ची गलियों पर लोग आए दिन फिसलकर गिर जाते हैं। यहां तक हम लोग शाम के बाद घर से नही निकलते है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *