बरेली । राष्ट्र जागरण युवा संगठन द्वारा संस्थापक / मुख्य सचिव सौरभ शर्मा के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों से श्रावण माह में नाथ नगरी की परिक्रमा बाबा मढ़ीनाथ से शुरू होकर तपेश्वर नाथ पर सम्पन्न होती है इस वर्ष भी नाथ नगरी परिक्रमा मढ़ीनाथ बैंक ऑफ बड़ौदा स्थित कैंप कार्यालय से पूर्व विधायक पप्पू भरतौल द्वारा झंडी दिखाकर प्रारम्भ हुई इस मौके पर संरक्षक धर्मेंद्र सक्सेना, पवन सक्सेना, रतन शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज, राष्ट्रीय सचिव अमित शर्मा संजू भैया, प्रदेश अध्यक्ष नन्दू सिंह ने फूलों से स्वागत कर परिक्रमा को बाबा मढ़ीनाथ मंदिर से शुरू किया। ढोल नगाड़ों के साथ परिक्रमा शुरू हुई, परिक्रमा मार्ग में बाबा भोले के जयकारों के साथ सभी ने झूमते नाचते हुए बाबा अलखनाथ मंदिर, बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर, बाबा बनखंडी नाथ मंदिर, बाबा पशुपति नाथ मंदिर से पीलीभीत बायपास होते हुए बाबा धोपेश्वर नाथ मंदिरों में जल अभिषेक कर बाबा का आशीर्वाद लेते हुए सभी ने जयकारों के साथ बाबा तपेश्वर नाथ मंदिर में महाआरती कर परिक्रमा का समापन किया। इस दौरान राम गंगा पर विशाल भंडारे आयोजित कर भक्तजनों को भंडारा का प्रसादी वितरण भी किया गया इस दौरान नाथ नगरी परिक्रमा यात्रा में कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर विवेक कुमार रहे, कार्यक्रम स्वागत अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा, अमोद शर्मा सह संयोजक में, सचिन श्याम भारतीय, नितेश शर्मा, निखिल शर्मा, अंकुर चौहान, आशीष मौर्य, विमल भारद्वाज , मनोज शर्मा, गिरीश प्रियंका कपूर , अनुराधा सक्सेना, आशुतोष शर्मा रहे इस मौके पर महिला संगठन के सदस्यों में बेबी शर्मा, एडवोकेट सुषमा गौतम, पूनम गुप्ता, सीमा गुप्ता, सुरभि चौहान, आरती गुप्ता, गीता दोहरे, दीक्षा भारद्वाज, युवा संगठन में आकाश सक्सेना, आलोक सक्सेना, अतुल सक्सेना, आयुष गुप्ता, पंकज वॉश , विजय शर्मा, अनिल मिश्रा, राकेश प्रजापति, सुशील भास्कर, धीरेन्द्र दीक्षित, विनीत, दीपू , शिवम् शुक्ला, सुधीर यादव, पंकज मिश्रा एडवोकेट, विचित्र शंखधार, संजय गुप्ता, संजय मिश्रा, अनिल शर्मा आदि शामिल रहे।
नाथ नगरी की राष्ट्र जागरण संगठन ने परिक्रमा कर की समृद्धि और खुशहाली की कामना
