आंवला, बरेली। गुरुवार को आंवला नगर मे नगरपालिका परिषद के चेयरमैन सय्यद आबिद अली के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। भाजपा से जुड़े सभासदों, नगरवासियों और पार्टी पदाधिकारियों ने भारी संख्या में तहसील कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान चेयरमैन मुर्दाबाद जैसे नारे लगे और एसडीएम आंवला विदुषी सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। सभासदों ने आरोप लगाया कि चेयरमैन की कार्यशैली तानाशाहीपूर्ण है। वार्ड संख्या 5 के सभासद सूरजपाल मौर्य ने बताया कि 18 जुलाई को मोहल्ले की समस्याओं को लेकर वे चेयरमैन से मिलने गये थे लेकिन चेयरमैन ने अभद्र व्यवहार कर बाहर निकाल दिया। उन्होंने चुनाव न लड़ने की धमकी भी दी। वही वार्ड 6 के सभासद राजीव कुमार ने बताया कि उनके मोहल्ले मे नाले का गंदा पानी टोटियों मे आ रहा था, शिकायत करने पर पालिका ने टोटी ही उखाड़ दी। सभासद सचिन गुप्ता ने आरोप लगाया कि चेयरमैन धार्मिक भेदभाव कर रहे हैं। हिंदू बस्तियों में लाइटें बंद पड़ी है जबकि अपने समाज की बस्तियों मे अतिरिक्त लाइटें लगवा दी गई। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अनमोल गुप्ता ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना ने भी आरोप लगाया कि चेयरमैन आस्था स्थलों से छेड़छाड़ कर रहे हैं और विकास का पैसा अपनी कॉलोनी मे लगा रहे है। चेयरमैन सय्यद आबिद अली ने आरोपों को राजनीति प्रेरित और निराधार बताया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।।
बरेली से कपिल यादव