नाथ नगरी मे पहली बार शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से आज बरसेंगे फूल

बरेली। नाथनगरी बरेली इस बार श्रावण मास के तीसरे सोमवार को एक ऐतिहासिक पल की साक्षी बनने जा रही है। शहर के सात नाथों मंदिरों पर पहली बार हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई जाएगी। कांवड़ियों और शिवभक्तों पर फूलों की वर्षा कर श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम रचा जाएगा। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, एडीजी रमित शर्मा, डीआईजी अजय कुमार साहनी और एसएसपी अनुराग आर्य की मौजूदगी में किया जाएगा। यह पहला अवसर होगा जब आसमान से फूल बरसाकर शिवभक्तों की आस्था को सम्मानित किया जाएगा। श्रावण मास के तीसरे सोमवार 28 जुलाई को सुबह नौ बजे से पुष्पवर्षा का क्रम नगर के प्राचीन सप्तनाथ मंदिरों पर शुरू होगा। प्रशासन की देखरेख में तैयार इस विशेष आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे, जो हरिद्वार, कछला घाट समेत विभिन्न पवित्र स्थलों से गंगाजल लाकर जलाभिषेक करेंगे। पुष्पवर्षा 08:55 बजे- अलखनाथ मंदिर, 09:05 बजे- त्रिवटीनाथ मंदिर, 09:15 बजे- धोपेश्वरनाथ मंदिर, 09:25 बजे- तपेश्वरनाथ मंदिर, 09:30 बजे-मढ़ीनाथ मंदिर, 09:40 बजे- चौबारी क्षेत्र, रामगंगा पुल के आसपास, 09:55 बजे- पशुपतिनाथ मंदिर, 10:05 बजे- बनखंडीनाथ मंदिर पर होगी। इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर शहर भर मे उत्साह का माहौल है। श्रद्धालु इस अनोखी पुष्पवर्षा के साक्षी बनने को आतुर हैं। प्रशासन ने सभी भक्तों से अपील की है कि वे शांति, अनुशासन और भक्ति के साथ आयोजन में शामिल हों और बरेली की इस अनूठी पहल का हिस्सा बनें। नाथ नगरी में पहली बार हो रही पुष्पवर्षा न सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बनेगी, बल्कि यह आयोजन बरेली के धार्मिक और सांस्कृतिक इतिहास में भी एक नई इबारत लिखेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *