जोगीनवादा मे कांवड़ियों के जत्थे पर बरसाए फूल, मुस्लिम समाज ने किया स्वागत

बरेली। शहर स्थित जोगीनवादा मे दो साल पहले जिस कांवड़ जत्थे में उपद्रवियों की फायरिंग से लाठीचार्ज और बवाल हुआ था। वह जत्था रविवार को धूमधड़ाके के साथ निकाला गया। उस वक्त जत्थे का विरोध करने वाले मुस्लिम समाज के लोगों ने इस बार कांवड़ियों पर छतों से फूल बरसाए। शिवभक्तों ने भी इसके लिए उनका आभार जताया। पार्षद बनवारी लाल शर्मा के नेतृत्व वाला कांवड़ जुलूस रविवार को जोगी नवादा से निकलकर सकुशल बनखंडी नाथ मंदिर पहुंचा। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने छतों से पुष्पवर्षा की। रास्ते में भी स्टॉल लगाकर कांवड़ियों को फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया और जलपान कराया गया। सुरक्षा के लिहाज से सीओ तृतीय पंकज सिंह, बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय फोर्स के साथ मौजूद रहे। कांवड़ियों पर फूल बरसाने वाले मुस्लिम समाज के लोगों ने इस व्यापक बदलाव का श्रेय सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव को दिया। हाजी इकरार, पूर्व पार्षद उस्मान, जुल्फिकार आदि ने कहा कि सीओ तृतीय ने न केवल दोनों पक्षों के घरों में लगातार बैठकर उनकी गलतफहमी दूर की, बआल्कि शिकवे मिटवा दिए। दूसरे पक्ष ने हमारे मोहर्रम जुलूस पर फूल बरसाए तो हमने भी अपनी हैसियत के हिसाब से उनका स्वागत किया। यहां मौजूद सीओ तृतीय ने कहा कि एसएसपी ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी थी, वह उन्होंने पूरी कर दी। बाबा बनखंडी नाथ मंदिर से महंत डॉ. बनवारी लाल शर्मा के नेतृत्व में यह जत्था वाहनों से कछला गंगा घाट को रवाना हुआ। इस दौरान मंदिर पर महंत स्वामी सुधीर नारायण गिरी, वन राज्यमंत्री अरुण कुमार सक्सेना, सांसद छत्रपाल सिंह, महापौर उमेश गौतम, रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र राठौर, पूर्व महानगर महामंत्री भाजपा हरिओम राठौर ने कांवड़ियों का फूल मालाओं से स्वागत किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *