बरेली की हर ग्राम पंचायत मे बनेगी सड़क सुरक्षा समिति, ब्लॉक मझगवां मे मलेरिया के सर्वाधिक केस

बरेली। विकास भवन सभागार मे कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों मे सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए ग्राम सड़क सुरक्षा समिति का गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने मलेरिया की समीक्षा की, जिसमें पाया कि मंडल मे 347639 लोगों की स्क्रीनिंग में 2112 लोग पॉजिटिव मिले। बरेली के ब्लॉक मझगवां और पीलीभीत के ब्लॉक बिलसंडा में सर्वाधिक केस निकल रहे है। बैठक में यूनीसेफ ने स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी। डिलवरी प्वाइंट सक्रिय करने में मंडल में सबसे अच्छा कार्य शाहजहांपुर में हुआ है। यहां 25 डिलवरी प्वाइंट सक्रिय हुए। आठ में बड़ी संख्या मे डिलवरी हो रही है। इस पर कमिश्नर ने स्टाफ को सम्मानित करने के निर्देश दिए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में पाया कि नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत हेपेटाइटिस बी की डोज देने में बदायूं और शाहजहांपुर की स्थिति कम है। एफआरयू, ई-कवच, नेत्र ज्योति अभियान आदि की समीक्षा की गई। सीएचसी के लिए फायर सेफ्टी की आवश्यक नियमों की पूर्ति करते हुए सर्टिफिकेट लेने के निर्देश दिए। बैठक मे बाढ़ से निपटने की समीक्षा मे अवगत कराया कि बाढ़ से बचाव की 33 योजनाएं थीं जिसमें 32 पूर्ण हो गई। एक में 86 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। शिक्षा विभाग ने बताया कि सीएम कम्पोजिट स्कूल योजना प्रत्येक जनपद में दो-दो स्कूलों का चयन किया गया है। बैठक में निराश्रित गोवंश संरक्षण व गोशाला निर्माण की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि बदायूं में अच्छा कार्य हो रहा है। बड़ी संख्या मे नदियों को संरक्षित किया जा रहा है। जिस पर निर्देश दिए कि इसी प्रकार अन्य जनपदों में भी संरक्षण का कार्य कराएं। शासन को गोशालाओं में बाउंड्रीवाल बनाए जाने के लिए प्रस्ताव भेजें। निर्देश दिए कि जिन गोशालाओं में जलभराव की समस्या है, उसमे मिट्टी भराव का कार्य सीएसआर या कार्यदायी संस्था से करवाएं। बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा में पाया कि मंडल में 1866 लोगों को ऋण वितरण किया, जिसमें सबसे अच्छा कार्य बरेली जिले में हुआ। मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि मंडल में 180 सड़कों का निर्माण होना है, जिसमें से 114 पूरी हो गई। 66 पर कार्य चल रहा है। बैठक मे संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार, डीएम बरेली अविनाश सिंह, डीएम पीलीभीत ज्ञानेन्द्र सिंह, डीएम बदायूं अवनीश राय, डीएम शाहजहांपुर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, सीडीओ देवयानी आदि मंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *