गन्ने के खेत मे छिपे संदिग्ध को ग्रामीणों ने दबोचा, ड्रोन चोर पकड़े जाने का मचा शोर

हाफिजगंज, बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के कस्बा रिठौरा मे ड्रोन की दहशत के बीच शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। वह गन्ने के खेत में छिपकर बैठा था। इससे इलाके मे ड्रोन वाला चोर पकड़े जाने का शोर मच गया। ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति से पूछताछ की। उसने खुद को बिहार का रहने वाला बताया। थाना हाफिजगंज के कस्बा रिठौरा में शुक्रवार को एक संदिग्ध व्यक्ति खेत में बैठा दिखाई दिया। लोगों ने एक-दूसरे को यह बात बताई। देखते ही देखते काफी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर रिठौरा चौकी से पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों का कहना था कि संदिग्ध व्यक्ति दो दिन से इलाके मे देखा जा रहा था। वह गन्ने के खेत में छिपा था। शुक्रवार को ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने हिरासत मे लेने के बाद उक्त व्यक्ति को संदिग्ध मानकर पूछताछ कर रही है। कस्बे के लोगों का कहना है कि इलाके मे लगातार ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत हैं। लोगों के मन में डर है। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि व्यक्ति बिहार से भटककर यहां पहुंच गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *