बदायूं मे बरेली के कांवड़िए की मौत के बाद बवाल, नाराज लोगों ने लगाया जाम, ट्रैक्टर-ट्रॉली और डीजे फूंका

बदायूं, बरेली। जनपद बदायूं में मथुरा-बरेली हाईवे पर बुटला मोड़ के पास शुक्रवार दोपहर कांवड़ियों के जत्थे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बरेली के कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। कांवड़िए की मौत के बाद अन्य साथियों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए कांवड़ियो ने सड़क पर ही जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। कांवड़ियो ने ट्रैक्टर-ट्रॉली ओर डीजे को फूंक दिया। इस दौरान नाराज कांवड़ियो ने दूसरे कांवड़िए को पेड़ से बांधकर भी पीटा। बवाल की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने किसी तरह कांवड़ियो को समझाया और आग पर काबू पाया। पूरी घटना उझानी कोतवाली के मथुरा-बरेली पर बुटला मोड़ की है। जानकारी के अनुसार कछला से गंगा जल लेकर आए दो कांवड़िए हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली के पास बैठकर आराम करने लगे। अन्य कांवड़िए खाना बना रहे थे। इसी दौरान नवाबगंज बरेली के कांवड़ियों की आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने दो कांवड़ियों को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की टक्कर से बरेली के भगवानपुर भुता के रहने वाले अंकित की मौत हो गई जबकि दूसरा कांवड़िया प्रमोद घायल हो गया। कांवड़िए की मौत की खबर लगते ही अन्य साथियों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए कांवड़ियों ने टक्कर मारने वाली ट्रैक्टर-ट्राली को आग के हवाले कर दिया और मथुरा-बरेली हाईवे को जाम कर दिया। हादसे के बाद नवाबगंज के एक कांवड़िया को भुता इलाके के कांवड़ियों के गुट ने पकड़कर पेड़ से बांध दिया और उसको जमकर पीटा। मौके पर पुलिस ने कांवड़ियों को रोककर पेड़ से बंधे युवक को मुक्त कराया। सूचना पर उझानी पुलिस के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आक्रोशित कांवड़ियों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। प्रशासन ने फायर ब्रिगेड बुलाकर ट्रैक्टर में लगी आग बुझाई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल कांवड़िए प्रमोद का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। फिलहाल स्थिति शांत है, लेकिन पुलिस हाईवे पर लगातार नजर बनाए हुए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *