बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के सचिव और वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के एक-एक पद पर उपचुनाव मे मंगलवार को 81.74 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिवक्ताओं ने सचिव पद के 13 और वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के दो प्रत्याशियों के लिए मतदान किया। मुख्य चुनाव अधिकारी अश्वनी कुमार राना ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। 2334 मतदाताओं में से 1908 ने मतदान किया। 2334 वोटर्स के लिए 6 बूथ बनाए गए थे। शाम 5 बजे के बाद मतपेटियों को सील कर स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया। बुधवार को स्ट्रांग रूम की सील तोड़कर मतपेटियों को निकाला जाएगा। दोपहर 12 बजे से मतगणना होगी, इसके बाद विजेता की घोषणा होगी। सचिव पद पर अंगन सिंह, अंतरिक्ष सक्सेना, दीनदयाल पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, गौरव सिंह राठौर, जितेन्द्र गुप्ता, नजमा परवीन, प्रदीप कुमार सक्सेना, प्रदीप कुमार सिंह, राकेश कुमार श्रीवास्तव, शशि कान्त तिवारी, सुनील कुमार वर्मा, विनोद सिंह समेत 13 प्रत्याशी और वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के एक पद पर दीप्ति सक्सेना व लोक नाथ की किस्मत मतपेटियों में कैद हो गई।।
बरेली से कपिल यादव