बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के कस्बे मे बंद मकान को निशाना बनाते हुए चोर नकदी और जेवर समेट ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। चोरी के समय मकान मालिक परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर दिल्ली गए थे। कस्बे के मोहल्ला अंसारी निवासी राजू कश्यप दिल्ली मे रहकर काम करते है। शुक्रवार को राजू की मां-पत्नी और बच्चे घर मे ताला डालकर उनसे मिलने दिल्ली गए थे। सोमवार रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घुसे और अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखा कीमती सामान चुरा ले गए। सुबह मोहल्ले के लोगों ने दरवाजे का ताला टूटा देखा तो मकान मालिक को सूचना दी। राजू ने अपनी बहन ज्योति को चोरी की घटना के बारे मे बताया तो वह मीरगंज के गांव ठिरिया कल्यानपुर से फतेहगंज पश्चिमी पहुंची। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है। मकान स्वामी के पहुंचने पर जानकारी होगी। कस्बे मे चोरी की चौथी घटना है।।
बरेली से कपिल यादव