पॉश इलाके में रेडियोलॉजी सेंटर के बिजली पैनल मे लगी आग

बरेली। शहर के पॉश इलाके रामपुर गार्डन मे स्थित एक रेडियोलॉजी सेंटर के बिजली पैनल मे मंगलवार सुबह आग लग गई। सेंटर संचालक की सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची और दीवारों पर पानी की बौछार कर मशीनों को सुरक्षित बचा लिया। रामपुर गार्डन मे कई निजी अस्पताल है। सुबह पांच बजे करीब जब सेंटर के बिजली पैनल में आग लगी तो यहां गार्ड ही मौजूद था। सेंटर के संचालक चिकित्सक का आवास भी ऊपरी मंजिल पर है। वह उतर आए और फायर स्टाफ को सूचना दे दी। तब तक बिजली पैनल से आग फिटिंग वाले पाइपों में दौड़ पड़ी। प्रभारी सीएफओ संजीव कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दमकल की बड़ी गाड़ियों के पानी की धार से महंगी मशीनें खराब होने का खतरा था। इसलिए विशेष बाइक पंप से दीवारों पर पानी की बौछार करके पहले पाइपों को ठंडा किया गया। फिर आग पर आसानी से काबू पा लिया गया। सेंटर संचालक ने बताया कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट ही रही होगी। सभी मशीनें व उपकरण सुरक्षित हैं। आग पर पहले ही नियंत्रण कर लिया गया था। समय से फायर टीम के आने से बड़ा नुकसान भी बच गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *