कांवड़ से छूने पर भड़के शिवभक्त, युवक को बेरहमी से पीटा, शोरूम मे घुसकर बचाई जान

बरेली। सावन के दूसरे सोमवार को शिवभक्तों की भारी भीड़ के बीच पीलीभीत बाईपास रोड पर उस समय तनाव की स्थिति बन गई। जब कांवड़ियों के एक जत्थे का साइकिल सवार युवक से विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि कांवड़ियों ने युवक की टीशर्ट तक फाड़ दी। अपनी जान बचाने के लिए युवक एक बाइक शोरूम में घुस गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना सुबह करीब 8:30 बजे बांके बिहारी हीरो एजेंसी के पास की है। यहां से कांवड़ियों का एक जत्था गुजर रहा था। इसी दौरान बारादरी के जोगी नवादा निवासी रंजीत पुत्र सतपाल अपनी साइकिल से वहां से निकल रहा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक रंजीत की साइकिल कांवड़ से छू गई। इस मामूली बात पर कांवड़िए भड़क उठे और रंजीत से बहस करने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने रंजीत के साथ हाथापाई शुरू कर दी और उसकी टीशर्ट फाड़ दी। रंजीत ने जैसे-तैसे भागकर पास ही स्थित बाइक शोरूम मे शरण ली। शोरूम के कर्मचारियों और मौके पर पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बीच-बचाव कर माहौल शांत कराया। इसके बाद कांवड़िए आगे की ओर रवाना हो गए। घटना का वीडियो कुछ ही देर मे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें कांवड़ियों का आक्रामक रुख साफ देखा जा सकता है। हालांकि बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने इस मामले मे किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने से इनकार किया है। पुलिस ने स्थिति पर नजर बनाए रखने की बात कही है। कांवड़ यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही सतर्क है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *