साइबर ठगों ने शाहजहांपुर डायट की महिला लिपिक से 1.02 लाख रुपये ठगे

सीबीगंज, बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र की वेस्टर्न कॉलोनी निवासी शाहजहांपुर डायट की महिला लिपिक स्वाति पांडे से साइबर ठगों ने लाखों रुपये की ठगी कर ली। इस संबंध में पीड़िता ने एसपी सिटी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। स्वाति ने बताया कि 27 अप्रैल सुबह नौ बजे उनकी बेटी राधिका पांडे इंस्टाग्राम चला रही थी। तभी एक संदिग्ध लिंक आया जिस पर उसने क्लिक कर दिया। अगले दिन एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को रेहान खां बताते हुए कहा कि उनका कुछ सामान यूके और कनाडा से आया है। जिसके लिए दस हजार रुपये का भुगतान करना होगा। जब स्वाति पांडे ने मना किया तो उन्हें कानूनी कार्रवाई की धमकी दी गई। साइबर ठग की धमकियों से डरकर पीड़िता ने 29 अप्रैल को 10,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी ने 14 बार कॉल कर उन्हें डराया और एक लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। पीड़िता ने बताया कि उनके पास भुगतान के सभी स्क्रीनशॉट मौजूद है। इतना ही नही अब भी उन्हें फोन पर धमकियां मिल रही है। कि यदि ठगों की बात नही मानेंगी तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *