बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। हरिद्वार से गंगाजल लेकर बरेली के नाथ मंदिर जा रहे भरतौल गांव के कांवड़ियों व फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला भिटौरा के कांवड़िया सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे टोल प्लाजा के पास स्थित कांवड़िया मंदिर पहुंचे। दोनों जत्थों के कांवड़िया हाइवे पर अपने-अपने डीजे को तेज आवाज मे बजाकर डांस करने लगे। प्रतिस्पर्धा बढ़ने पर दोनों जत्थों के कांवड़ियों में कहासुनी होने लगी। दोनों जत्थों के कांवड़ियों मे गाली-गलौच व मारपीट होने लगी। झगड़े मे कांवड़िया प्रकाश निवासी भिटौरा फतेहगंज पश्चिमी घायल हो गए। पुलिस ने कांवड़ियों को समझाकर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। घायल कांवड़िया को सीएचसी भेज दिया। फतेहगंज पश्चिमी के कांवड़ियों ने भिटौरा के शिव मंदिर मे जलाभिषेक किया। इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया दोनों जत्थों मे हरिद्वार से आते समय कही डीजे बजाने को लेकर कहासुनी हो गयी। फतेहगंज पश्चिमी मे उनमे मारपीट हो गई। मारपीट मे एक कांवड़िया को चोट लगी। घायल का उपचार कराकर दोनों जत्थों को समझा कर रवाना कर दिया है।।
बरेली से कपिल यादव