बरेली। रविवार को भोले की आर्मी बरेली कैंट की 30 लोगों का जत्था ग्रीन फार्म रिसोर्ट्स पीलीभीत बाईपास रोड से गंगाजल भरने के लिए गढ़मुक्तेश्वर ब्रज घाट रवाना हुआ। सद्भाव समाज सेवा समिति परिवार के सुनील सक्सेना, मिलन एवं महेन्द्र राठौर ने सभी को इस दौरान माला पहनाकर विदा किया। सोमवार सुबह पांच बजे श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को बरेली नाथनगरी में बाबा महाकाल भोलेनाथ का सभी जलाभिषेक करेंगे। गढ़मुक्तेश्वर जलाभिषेक यात्रा में मनोज पाण्डेय, प्रवेश कुमार, दिवाकर आर्य, आर एस शर्मा, स्वदेश कन्नोजिया, आचार्य ललित जोशी, अमित सती, विपिन, उदित, शंकर सिंह बोहरा, चारु सति, संजीव कुमार, केसी उपाध्याय, रामू दा, राजकुमार शर्मा, अशोक यादव, राधावल्लभ, राजेश सिंह, हर्ष वर्मा, चंदन तिवारी, नंदलाल, छोटेलाल, रामवीर आदि शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव