लूट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ मे गिरफ्तार, एक के पैर मे लगी गोली

मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज पुलिस ने मैजिक मे अकेली सवारी बैठाकर लूट करने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के साथ शनिवार देर रात हुई मुठभेड़ मे पुलिस गोली से एक बदमाश जख्मी हो गया जबकि उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मीरगंज कस्बे के मोहल्ला शेखुपुरा निवासी अब्दुल अतीक के साथ 15 जुलाई को लूट हो गई थी। अब्दुल अतीक ने पुलिस को बताया था कि वह सिंधौली चौराहे से बरेली जाने वाली ईको मे बैठा था। तभी मैजिक मे सवार अज्ञात लोगों ने फतेहगंज पश्चिमी टोल के आगे हथियार निकाल उसकी कनपटी पर लगाते हुए उससे 25 हजार रुपये, मोबाइल छीनकर फतेहगंज पश्चिमी बाईपास पर उतार दिया था। मामले मे पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके तलाश शुरू की। मीरगंज पुलिस को शनिवार की रात सूचना मिली कि नल नगरिया तिराहे से मीरगंज की ओर एक संदिग्ध कार खड़ी खड़ी है। पुलिस की गाड़ी को देखकर संदिग्ध कार तेज गति से आग बढ़ने लगी। उसके बाद पुलिस ने पीछा किया तो कार सवारों ने अवंतिका पेट्रोल पंप के बराबर मे कच्चे रास्ते पर अपनी गाड़ी मोड़ दी। अंदर जाकर रास्ता संकरा होने के चलते ईको कार सवार अपनी गाड़ी छोड़कर उतरकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फार्यारंग में एक आरोपी सत्यपाल उर्फ पप्पू सैनी निवासी ग्राम मदनापुर थाना शीशगढ़ के पैर में गोली लगी। वहीं दूसरे आरोपी विजेंद्र उर्फ वीरेंद्र निवासी ग्राम मदनापुर थाना शीशगढ़ को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बदमाशों के पास से 1 तमंचा, 1 खोखा कारतूस लूट 3650 व 4700 रुपये अलग अलग बरामद हुए है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह, उप निरीक्षक पंकज कुमार, जयप्रकाश सिंह, अखिल प्रताप सिंह, श्रीपाल सिंह, हीरेंद्र सिंह सहित अन्य रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *