साढू बनकर युवक से ठगे 1.57 लाख रुपये, मुकदमा दर्ज

बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के एक युवक से ठग ने साढू बनकर एक लाख 57 हजार रुपये की ठगी कर ली। ठग ने फोन पर दोस्त की मां बीमार होने का बहाना बनाकर युवक को झांसे मे लिया। युवक की तहरीर पर थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव भिंडौलिया निवासी वकील अहमद ने बताया कि 10 जुलाई की सुबह करीब 10 बजे उसके पास फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को उसका साढू बामिक बताते हुए कहा कि भारत मे उसका एक दोस्त है। जिसकी मां बहुत ज्यादा बीमार है। वकील का साढू भी विदेश मे रहता है। जिससे उसे यकीन हो गया। ठग ने कहा कि उसके दोस्त के खाते मे रुपये नही जा रहे है। वह 2.10 लाख रुपये उसके खाते में डाल दे रहा है। जिसे वह उसके खाते मे डाल दे। ठग ने कुछ समय बाद 2.10 लाख की फर्जी रसीद भेज दी। इसके बाद दूसरे ठग ने फोन कर कहा कि वह बैंक से बात कर रहा है और कहा कि उसके खाते मे डालर आए है जो 24 घंटे बाद रुपये मे बदल जाएंगे। इसलिए वह किसी को इस बारे मे न बताए। इस पर वकील ने अपने और रिश्तेदारों से रुपये उधार लेकर एक लाख 57 हजार रुपये ठगों के बताए खाते मे भेज दिए। अगले दिन फोन करने पर ठग ने कहा कि नेटवर्क मे समस्या हो गई है। जिस कारण अब 48 घंटे बाद उसके खाते मे रुपये आएंगे। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने वीडियो काल की मगर कोई फोन नही उठा और सभी नंबर बंद हो गए। उसके बाद उसने साढू से बात की तो ठगी का पता चला।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *