मीरगंज, बरेली। जनपद की थाना मीरगंज क्षेत्र मे दुकान बंद कर घर जा रहे सर्राफा व्यापारी से दो बाइक सवार बदमाशों ने जेवर और रुपयों से भरा बैग छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी को पीटा। व्यापारी के अनुसार बैग में करीब डेढ़ लाख की कीमत के जेवर और 65 हजार रुपये थे। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के भिटौरा निवासी सर्राफा व्यापारी सनी भारद्वाज ने बताया कि उनकी मीरगंज के ग्राम हुरहुरी मे दुकान है। वह जेवर गिरवी रखने का काम करते है। शुक्रवार शाम 6:15 बजे दुकान बंद कर वह घर आ रहे थे। जब वह रसूलपुर स्थित माया रिसॉर्ट के पास पहुंचे। तभी दो बाइकों से आए बदमाशों में तमंचा दिखाकर उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने तमंचा तानकर बैग छोड़ने का कहा। विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें पीटकर घायल कर दिया। बदमाश बैग छीनकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। बैग मे जेवर और रुपये थे। उन्होंने डायल 112 पर फोन कर सूचना दी। सीओ अंजनी कुमार तिवारी, कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित से घटना की जानकारी ली। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है। व्यापार मंडल अध्यक्ष रामनारायण गुप्ता और चरणजीत सिंह टोनी मौके पर पहुंचे और पीड़ित से घटना की जानकारी ली। पुलिस से जल्द मामले का खुलासा करने को कहा। सीओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे है। मामले की जांच की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव