बेटे को स्कूल वाहन तक छोड़ने गई पत्नी, 20 मिनट बाद लौटी तो दरवाजे पर मिली पति की जली लाश

हाफिजगंज, बरेली। जनपद के थाना के हाफिजगंज क्षेत्र के गोसलपुर गांव मे संदिग्ध हालात मे जलकर युवक की मौत हो गई। उसकी पत्नी बेटे को स्कूल वाहन तक छोड़ने गई थी। करीब 20 मिनट लौटकर घर आई तो दरवाजे पर पति की जली हुई लाश मिली। पत्नी के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोग आ गए। सूचना पर थाना प्रभारी पवन सिह व सीओ नवाबगंज गौरव सिंह भी पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मूलरूप से पीलीभीत जिले के थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव बारगुलियां निवासी लोचन प्रसाद (42) हाफिजगंज के गोसलपुर गांव मे अपने मामा के यहां पत्नी जयंती और छह वर्षीय बेटे मयंक के साथ रहते थे। रोजाना की तरह शुक्रवार को उनकी पत्नी बेटे को छोड़ने के लिए स्कूल वाहन तक गई। वहां से करीब 20 मिनट बाद लौटकर घर आई तो दरवाजे पर पति लोचन प्रसाद का जला हुआ शव पड़ा था। सूचना पर नवाबगंज सीओ गौरव सिंह और थाना प्रभारी पवन सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुला कर जांच करते हुए साक्ष्य जुटाए गए। पोस्टमॉर्टम में जलने से मौत होने की पुष्टि हुई है। जयंती ने बताया कि पति पैतृक गांव की जमीन बेचकर आठ साल से यहां मामा बेंचेलाल के यहां रहते थे। उन्होंने गांव के नजदीक करीब 10 बीघा जमीन और एक प्लाट खरीदा था। जिसमे टीन डालकर रह रहे थे। थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि हर पहलू पर जांच की जा रही है। मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। हालांकि किसी ने मामले मे कोई तहरीर नही दी है। हैरानी की बात यह है कि मृतक के घर मे कोई सामान नही जला और न ही लोचन प्रसाद बचने के लिए इधर-उधर भागा और शोर शराबा भी नही किया। पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। वही गांव मे भी अलग-अलग चर्चाएं हो रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *