एक वृक्ष मां के नाम के तहत किया वृक्षारोपण, वितरित किए पौधे

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। अखिल विश्व गायत्री परिवार ने महानगर कॉलोनी मे वृक्षारोपण अभियान चलाया। महानगर के मंदिर परिसर मे सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने रुद्राक्ष आदि के पेड़ लगाए और महानगर कॉलोनी मे ही जनसंपर्क किया। कुछ लोगों के घर जाकर परम पूज्य गुरुदेव का साहित्य और पौधे वितरण किये। पौधे देकर उनको पर्यावरण के लिए जागरूक किया गया। हमारी प्रकृति के लिए पौधे लगाना बहुत ही आवश्यक है। गायत्री परिवार के जिला समन्वयक दिनेश पांडे, बलवीर सिंह, मंदिर कमेटी के महामंत्री जय सिंह चौहान, कमला गंगवार, साधना शर्मा, समिता शर्मा, डॉ दीपमाला, अंजली उपाध्याय, शालिनी सक्सेना, उषा मिश्रा, पुष्पा मिश्रा, राजकुमारी तोमर आदि रहे। इसके अलावा फतेहगंज पश्चिमी के चिटौली गांव मे स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मे एक वृक्ष मां के नाम को लेकर वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय कैंपस मे रुद्राक्ष व बेल के पौधे रोपे गए। फूल-फलदार पौधे भेंट किए। विद्यालय के स्टाफ के लिए गुरुदेव का साहित्य भी भेंट किया। वृक्षारोपण के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला समन्वयक दिनेश पांडे, सुरेंद्र गंगवार, विद्यालय के अध्यापक सुनील कुमार शर्मा, विपिन कुमार, डॉ प्रवेश कुमारी उपाध्याय, प्रेम गुप्ता, समाजसेवी विकास उपाध्याय आदि ने अपना योगदान दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *