बरेली। मौसम मे बदलाव के चलते डायरिया का प्रकोप फिर से बढ़ गया है। बड़ों की तुलना में बच्चे ज्यादा डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में बेड कम पड़ने पर बच्चों को बेंच पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है। 27 वेड के वार्ड में बुधवार को 35 बच्चे भर्ती थे। बच्चा वार्ड करीब सात दिनों से फुल चल रहा है लेकिन अधिकारियों ने बेड बढ़ाने की सुध नहीं ली है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप के अनुसार दोपहर 1 बजे तक वार्ड में कुल 35 बच्चे भर्ती मिले। इनमें 24 डायरिया, सात बुखार व अन्य दूसरी बीमारियों से ग्रसित थे। स्थित यह है कि अगर वार्ड में दो बच्चे स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो रहे है तो इमरजेंसी से चार बच्चों को भर्ती करने के लिए भेजा जा रहा है। जिसके चलते बेड फुल होने पर बच्चो को बेंच पर भी भर्ती करना पड़ रहा है। वहीं सात बच्चों को गंभीर हालत मे हायर सेंटर रेफर किया गया है। डॉ. संदीप के अनुसार बदलते मौसम में उल्टी-दस्त, तेज बुखार के रोगी बढ़े हैं। डिहाइड्रेशन की वजह से बच्चों को कमजोरी महसूस हो रही है। एक माह पहले गर्मी का असर कम होने पर डायरिया के मरीजों की संख्या घटी थी लेकिन अब फिर से डायरिया से ग्रसित बच्चों की संख्या बढ़ने लगी है।।
बरेली से कपिल यादव