बरेली। जनपद के थाना बारादरी पुलिस ने फतेहगंज पश्चिमी से स्मैक लाकर सेटेलाइट बस अड्डे और जंक्शन के पास बेचने वाले दो तस्करों को मंगलवार देर रात डोहरा मोड़ से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 53 ग्राम स्मैक, एक बाइक और एक ऑटो बरामद हुआ है। आरोपियों की पहचान मोहल्ला गुलाबनगर, बिशारतगंज निवासी आदिल और कासिम के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि पुलिस टीम को मंगलवार देर रात गश्त के दौरान सूचना मिली कि डोहरा मोड़ के पास दो युवक माद पदार्थों की सप्लाई करने की फिराक में खड़े हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पूछताछ मे आरोपी कासिम ने बताया कि दोनों ने फतेहगंज पश्चिमी अंडरब्रिज के नीचे एक तस्कर से स्मैक खरीदी थी। जिसे वह आदिल को देने जा रहा था। इस काम के बदले उसे 10 हजार रुपये की कमीशन मिलती है। आदिल ने बताया कि वह ऑटो के जरिए पहले भी स्मैक सप्लाई करने का काम कर चुका है। वह सेटेलाइट बस अड्डा, रेलवे स्टेशन जैसे इलाकों में फुटकर में स्मैक बेचता है। दोनों आरोपियों ने बताया कि तस्करी का पूरा नेटवर्क व्हाट्सएप कॉल के जरिए चलता था।।
बरेली से कपिल यादव