जाम छलका कर मस्त रहने वाले फतेहगंज पश्चिमी दरोगा समेत तीन निलंबित

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। फतेहगंज पश्चिमी थाने मे तैनात दरोगा सतेन्द्र कुमार और दो मुख्य आरक्षी को काम में लापरवाही और ड्यूटी से गायब होने समेत जाम छलकाने को लेकर एसएसपी अनुराग आर्य ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि दरोगा सतेन्द्र कुमार मौजूदा समय मे थाना फतेहगंज पश्चिमी मे तैनात है। इन पर आरोप है कि जनसुनवाई मे मिले प्रार्थना पत्रों के निस्तारण मे लगातार लापरवाही बरतते है। मीटिंग मे उच्चाधिकारियों की तरफ से दिए गए निर्देशों का पालन करने के बजाय उसमें तर्क-वितर्क करते थे। पांच जुलाई की रात दरोगा सतेन्द्र कुमार मुख्य आरक्षी मोहित कुमार की डियूटी मोहर्रम-ताजिया जुलूस मे ग्राम मीरापुर मे लगाई गई थी लेकिन चेकिंग के दौरान दरोगा सतेन्द्र कुमार संवेदनशील ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। अधिकारियों की तरफ से फोन करने पर फोन नही उठाया। मुख्य आरक्षी मोहित कुमार ड्यूटी स्थल पर शराब के नशे मे मौजूद मिले। इनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। मेडिकल परीक्षण मे शराब के नशे मे होने की पुष्टि हुई। इस कारण तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया गया। इसी क्रम मे थाना फतेहगंज पश्चिमी में तैनात मुख्य आरक्षी अमित कुमार को राष्ट्रपति की वीवीआईपी ड्यूटी के लिए 29 जून को थाने से रवाना किया गया लेकिन सीओ मिलक रामपुर की चेकिंग मे ड्यूटी स्थल से अनुपस्थित पाए गए और शराब का सेवन आदी होने पर अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य कर लापरवाही व सेवन करने का अनुशासनहीनता पर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *