भमोरा, बरेली। जिला प्रशासन की ओर से बरेली-बदायूं मार्ग पर ग्राम नितोई स्थित प्रधान चेतन देवी के आवास पर बने पंडाल मे हर रविवार को देसी घी से बने प्रसाद का कांवड़ियों को भंडारा कराया जाएगा। सावन के पहले सोमवार से पहले रविवार को सांसद छत्रपाल गंगवार ने भंडारे का शुभारंभ किया। इस दौरान एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, विधायक डॉ. एमपी आर्य, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, डॉ. डीसी वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह एसएसपी अनुराग आर्य, ब्लॉक प्रमुख आलमपुर जाफराबाद के पति प्रमुख वेद प्रकाश यादव, सीओ नितिन कुमार और एसडीएम आंवला विदुषी सिंह मौजूद रही। जिलाधिकारी ने ने बताया हर रविवार को सावन माह कांवड़ियों के लिए देसी घी से बने प्रसाद का वितरण किया जाएगा। वही स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान मे की जाएगी। डॉक्टर और उनकी टीम नियमित रूप से पूरे सावन भर वहां उपस्थित रहेंगी। कांवड़ियों को कोई समस्या न होने पाए इसके लिए पुलिस टीम के साथ अन्य विभागों की टीम भी ड्यूटी पर तैनात रहेगी।।
बरेली से कपिल यादव