सोते रहे अफसर, जल गया ट्रांसफार्मर, दिव्यांग कर्मचारी ने सही किया फॉल्ट

बरेली। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें दिव्यांग बिजली कर्मचारी सीढ़ी लगाकर ट्रांसफार्मर पर लाइट ठीक करता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि सीबीगंज के पस्तौर रोड स्थित लगे ट्रांसफार्मर का एलटी बॉक्स जलकर राख हो गया था। लोग रात भर गर्मी मे परेशान होते रहे। सुबह दिव्यांग बिजली कर्मचारी लाइन सही करता दिखा। दरअसल रविवार सुबह 4:00 बजे पस्तौर रोड पर आरआर फैक्ट्री के सामने लगे ट्रांसफार्मर मे आग लग गई। ढाई घंटा बिजली आपूर्ति बाधित रही। क्षेत्रवासियों ने ट्रांसफार्मर में लगी आग की सूचना देने के लिए लोहिया विहार के कंट्रोल रूम पर फोन किया। जेई रविन्द्र कुमार और एसडीओ अभिषेक कपासिया का भी फोन लगाते रहे। मगर किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद क्षेत्रवासी लोहिया विहार स्थित विद्युत स्टेशन पहुंचे तो रात्रि ड्यूटी पर तैनात एसएसओ शिवम बिजली घर के मेन गेट पर ताला मार कर सो रहे थे। आग से ट्रांसफार्मर का पूरा एलटी बॉक्स जलकर राख हो गया और पूरे सीबीगंज कस्बे की लाइट ढाई घंटा बाधित रही। लोहिया विहार विधुत स्टेशन पर एसएसओ और दिव्यांग लाइन पुली मानसिंह के अलावा रात्रि में कोई स्टाफ नहीं रहता है। क्षेत्र वासियों की सूचना पर दिन की ड्यूटी वाले दिव्यांग लाइन पुली मानसिंह ने पस्तौर में जल रहे ट्रांसफार्मर की लाइट को काटकर सीबीगंज कस्बे की सप्लाई को चालू कराया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि विद्युत विभाग की वर्टिकल व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है। शहर के किला और सिविल लाइंस इलाके में भी रविवार को बिजली का सं कट बना रहा। रविवार शाम किला सबस्टेशन के बालाजी विहार में ट्रांसफार्मर का डियू उड़ जाने से बिजली गुल हो गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *