बरेली। कल सावन का प्रथम सोमवार है। इस दिन कांवड़िये बड़ी संख्या में कांवड़ लेकर नाथ नगरी के विभिन्न मन्दिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करने आएंगे। उन्हें एवं आम भक्तों को पूजन में विशेष परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाये। ये निर्देश नागरिक सुरक्षा कोर के डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ ने सिविल लाइन प्रभाग की मासिक बैठक में वार्डनों को दिये। उन्होंने वार्डनों से अपेक्षा की कि कांवड़िये बड़ी दूर से पैदल चलकर आते हैं ऐसे में उनकी सुविधा एवं आवश्यकता पर विशेष ध्यान दिया जाये।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक नाथ मन्दिर पर सिविल डिफेन्स के वार्डन प्रातः छह बजे से अपराह्न एक बजे तक तीन शिफ्टों में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। उनके पास फर्स्टएड बॉक्स भी रहेगा। अक्सर देखने में आता है कि चलते-चलते कांवड़ियों के पैरों में छाले पड़ जाते हैं या पैर घायल हो जाते हैं, ऐसे में प्राथमिक उपचार बड़ी राहत देता है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए एडीसी पंकज कुदेशिया ने सिविल लाइन डिवीजन के वार्डनों द्वारा मुहर्रम एवं रक्तदान में बढ़-चढ़कर सहभागिता करने के लिए उनकी मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की। उन्होंने सभी पोस्टों में रिक्त स्थानों पर भी यथाशीघ्र नियुक्ति करने को कहा। बताया कि गत दिवस प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा के बरेली आगमन पर उनसे वार्डनों की समस्याओं एवं अपेक्षाओं पर चर्चा की गयी। इनमें प्रशिक्षण, ड्यूटी के लिए भत्ते एवं एप्रिन आदि के विषय शामिल रहे। कुछ विषयों पर प्रमुख सचिव ने सहमति जताते हुए शीघ्र ही कार्यवाही का आश्वासन दिया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभागीय वार्डन दिनेश यादव ने गत माह किये गये कार्यों की जानकारी दी। साथ ही बताया कि डिवीजन की सभी पोस्टों पर अधिकांश रिक्तियों को भर लिया गया है, शेष रिक्त स्थानों पर भी शीघ्र ही वार्डनों की भर्तियां कर ली जाएंगी। श्री यादव ने डिवीजन के सभी वार्डनों से कल सोमवार को नियत समय ड्यूटी पर पहुंचकर भक्तों की सहायता एवं यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग के निर्देश दिये।
बैठक का संचालन करते हुए एसओ टू डिवीजनल वार्डन आलोक शंखधर ने सर्वप्रथम प्रभाग की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पधारने पर डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ, एवं एडीसी पंकज कुदेशिया का स्वागत किया। इस पर समस्त वार्डनों ने दोनों का करतल ध्वनि से अभिनन्दन किया। बैठक का आयोजन कटघर पोस्ट के पोस्ट वार्डन असद जैदी के सौजन्य से गैलेक्सी पैलेस में किया गया था।
बैठक में स्टाफ अफसर चारु मेहरोत्रा, आईसीओ अर्चना राजपूत, सुनील यादव, स्वदेश कुमारी और फीरोज हैदर, पोस्ट वार्डन विशाल गुप्ता, विशाल शर्मा एवं विशाल रस्तोगी, असद जैदी, हरपाल सिंह, राजेश पटेल, मनोज कुमार, आसिया अली, प्रभारी पोस्ट वार्डन सत्यपाल सिंह, दीप्तांशु दीक्षित, डॉ. सरताज हुसैन, डिप्टी पोस्टवार्डन अतीक अहमद, दीन दयाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।