शाहजहांपुर- शाहजहांपुर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला मे रहने वाली एक युवती ने बताया कि थाना सदर बाजार के मोहल्ला तारीन बहादुरगंज निवासी मो. नावेद पठान ऊर्फ कासिम पठान पुत्र आलम खां ने दो साल पहले उससे शिव वर्मा बनकर फेसबुक पर दोस्ती की थी। जिसके बाद वह उससे मिलने आया और उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान नावेद ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ लगातार बलात्कार करता रहा और हिंदू देवी देवताओ की कसमे खाकर उससे शादी करने का झांसा देता रहा। पीडिता ने बताया कि तीन माह पहले उसे पता चला कि शिव वर्मा का असली नाम नावेद है और व हिंदू नहीं मुस्लिम है। जिस पर पीडिता ने चुपके से नावेद का मोबाइल फोन चेक किया, तो उसमे उसके अश्लील फोटो वीडियो के साथ ही सैकडो हिंदू लडकियो के फोटो वीडियो भरे पडे थे। इसके साथ ही ये भी जानकारी हुई कि नावेद के इस लव जिहाद के काम मे उसके भाई कैफ, दोस्त आकिल पुत्र फिरोज उर्फ गुड्डू व उसके परिवार के लोग भी शामिल है। ये सभी लोग हिंदू नाम रखकर हिंदू लडकियो को अपने प्रेमजाल मे फंसाकर उसके साथ बलात्कार करते है और उसके बाद उनकी अश्लील वीडियो फोटो बनाकर उन्हे ब्लैकमेल कर उन्हे जबरन निकाह करने के लिए मजबूर करते है। पीडिता ने आरोप लगाया कि नावेद अपने भाई कैफ दोस्त आकिल के साथ मिलकर अब तक सैकडो लडकियो को अपना शिकार बनाकर उनकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैक मेल कर चुका है। लव जिहाद का शिकार होने का खुलासा होने की जानकारी होने के बाद शनिवार को पीडिता शहर कोतवाली पहुंची और तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसकी जानकारी जब हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश (अ) के प्रदेश संरक्षक राजेश अवस्थी एडवोकेट व अन्य लोगो को हुई तो वह कार्यकर्ताओ के साथ देर शाम शहर कोतवाली पहुंच गए और पुलिस अधिकारियो से वार्ता कर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा