बरेली। श्रावण माह की शुरुआत होते ही एसएसपी अनुराग आर्य ने अब खुद कमान संभाल ली है। एसएसपी ने शनिवार को जिले से गुजरने वाले कांवड़ मार्गों का पुलिस अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षा व सुविधाओं की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं कोई परेशानी न हो। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सबसे पहले बरेली-बदायूं रोड के कांवड़ मार्ग का दौरा किया गया। रास्ते में बने रुकने वाले स्थलों की साफ सफाई, पीने के पानी, शौचालय और छाया की व्यवस्था की जांच की गई। सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता भी परखी गई और खराब कैमरों को फौरन ठीक कराने के निर्देश दिए गए। रामगंगा तिराहा पर बने रेडिया शाखा और कांवड़ सेल का निरीक्षण कर तैनात पुलिसकर्मियों की मौजूदगी और सक्रियता भी परखी गई। इसके बाद एसएसपी ने बदायूं बॉर्डर से थाना कैंट तक के रूट का निरीक्षण किया। इस दौरान धोपेश्वरनाथ मंदिर जाने वाले मार्ग पर भीड़ नियंत्रण और यातायात सुगमता के इंतजामों का आकलन किया गया। चौपला चौराहे से झुमका तिराहा तक के रूट को चेक करते हुए एसएसपी ने निर्देश दिए कि कांवड़ियों की आसान आवा-जाही के लिए झुमका तिराहे पर कट तैयार कराया जाए। झुमका तिराहा से फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा तक के निरीक्षण में एसएसपी ने टोल के पास बने ढाबों को निर्देश दिए कि श्रावण मास के दौरान भोजन व्यवस्था बेहतर रखें। टोल प्लाजा पर एंडवास कैमरे (भीड गिनने वाले कैमरे लगाए जाने के निर्देश भी संबंधित थाना प्रभारी को दिए गए। थाना फतेहगंज पश्चिमी से लेकर मीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर-बरेली बॉर्डर तक के रूट पर बनाए गए विश्राम स्थलों का भी निरीक्षण किया गया। श्रद्धालुओं को ठहरने, छाया और जल की व्यवस्था की स्थिति को जांचा गया। एसएसपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराना ही प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी ट्रैफिक अकमल खान, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, सीओ प्रथम आशुतोष शिवम, सीओ द्वितीय, सीओ एलआईयू समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव