यूनानी मेडिकल कॉलेज हैंडओवर करने की प्रक्रिया जल्द करे पूरी

बरेली। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव संयुक्ता समद्दार ने शनिवार को हजियापुर में निर्माणाधीन राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज के हैंडओवर होने में दो साल की देरी पर नाराजगी जताई और निर्माण एजेंसी को इसे जल्द संबंधित विभाग को हैंडओवर करने के निर्देश दिए। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव संयुक्ता समद्दार ने सबसे पहले निर्माणाधीन यूनानी मेडिकल कॉलेज के परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया कि विद्युत कनेक्शन नहीं होने से हैंडओवर रुका है। इस पर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि परियोजना की मूल डीपीआर में बाह्य विद्युत संयोजन का प्रावधान नही है, इसलिए इसकी धनराशि भी उपलब्ध नहीं कराई गई है। हालांकि विद्युत विभाग ने पूर्व में 6.71 करोड़ रुपये का 33 केवी स्वतंत्र फीडर प्रस्तावित किया था, लेकिन अब तक बजट नही मिलने से बिजली कनेक्शन नही दिया जा सका। प्रमुख सचिव ने कालेज को न्यूनतम आवश्यकताओं के साथ क्रियाशील करने के लिए किसी नजदीकी विद्युत फीडर से न्यूनतम धनराशि पर कॉलेज परिसर को बिजली कनेक्शन देने के निर्देश दिए। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि नजदीकी फीडर से अधिकतम 200 केवी विद्युत भार संयोजन किया जाना संभव है। इस पर प्रमुख सचिव ने जल्द 200 केवी कनेक्शन से मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन को जल्द संचालित करने को कहा। इसके बाद कॉलेज संचालन के लिए जरूरी 33 केवी लाइन बिछाने के लिए तैयार भारी भरकम बजट को कम करने के लिए फिर से एस्टिमेट तैयार कर शासन को रिपोर्ट भेजने को कहा। प्रमुख सचिव ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की प्रगति, भवन संरचना, उपलब्ध सुविधाएं और आवश्यक तकनीकी व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। अंत में कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया गया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, एडीएम सिटी सौरभदुबे, सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर ज्ञान प्रकाश, ब्रह्मपाल, एक्सईएन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अंजना सिरोही, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन शशांक भारद्वाज, क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *