बरेली ।मेरा युवा भारत (युवा कार्यकम एवं खेल मन्त्रालय भारत सरकार) की तरफ से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि डॉ प्रोफेसर पंकज मिश्रा फ्यूचर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रहे कार्यक्रम डिप्टी डायरेक्टर पुष्पा सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्जलन एवं मां सरस्वती को माल्यार्पण कर कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम फ्यूचर यूनिवर्सिटी बरेली में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति वाइस चांसलर डॉ प्रोफेसर पंकज मिश्रा एवं अन्य अतिथि को अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने युवाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना एवं जनधन योजना को विस्तार पूर्वक बताया
डॉ. सर्वेश गंगवार बीएड बीटीसी प्रिंसिपल फ्यूचर यूनिवर्सिटी बरेली प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के विषय में युवाओं को मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण दिया, डॉ हेमंत यादव ग्रुप डिविजनल प्रोफेसर फ्यूचर यूनिवर्सिटी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से होने वाले लाभ के बारे में प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री भूपेंद्र सिंह ने किया कार्यक्रम में लगभग 100 प्रतिभागी उपस्थिति रहे युवाओं को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रमाण वितरण किया गया।
– बरेली से वीरेंद्र कुमार