चार किलो अफीम के साथ महिला तस्कर समेत दो गिरफ्तार

बरेली। जनपद के थाना सुभाषनगर पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली महिला समेत दो तस्करों को चार किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नूरपुर विशारतगंज निवासी श्रवण कुमार और नौहरा हसनपुर विशारतगंज के गीता मौर्या के रूप में हुई है। सुभाषनगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम रोजाना की तरह देर रात गश्त कर रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि दो आरोपी मादक पदार्थों की सप्लाई करने की फिराक में घूम रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पीछे से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि अधिक रुपये कमाने के लालच मे इस धंधे में उतरे थे। अफीम किसी अनजान व्यक्ति से रेलवे स्टेशन के पीछे से लेकर आए थे और उसे फुटकर में बेचते थे। दोनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *