रामपुर गार्डन हाईडिल परिसर में अवैध कब्जा देख भड़के चेयरमैन

बरेली। पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल गुरुवार को अचानक शहर पहुंच गए। वह दोपहर मे शहरी क्षेत्र के रामपुर गार्डन स्थित बिजली विभाग के परिसर में पहुंचे। चेयरमैन के आने की सूचना पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मुख्य अभियंता समेत अन्य अधिकारी भी रामपुर गार्डन में पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान रामपुर गार्डन स्थित हाईडिल कॉलोनी में अवैध कब्जा देख चेयरमैन भड़क गए। इसके बाद उन्होंने मुख्य अभियंता को कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। वहीं कार्यालय में गंदगी के साथ विद्युत्त वायरिंग खुली मिलने पर भी चेयरमैन ने नाराजगी जताई। पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल गुरुवार की दोपहर को शहरी क्षेत्र के रामपुर गार्डन स्थित वर्टिकल कार्यालयों का निरीक्षण किया। कार्मशियल प्रथम कार्यालय मे गंदगी के साथ विद्युत वायर खुले होने के अलावा विभागीय फाइलें अस्त-व्यस्त मिलने पर नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए। आईपीडीएस योजना में अर्द्धनिर्मित स्काडा भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य अभियंता को बाकी का निर्माण पूरा कराने को कहा। वही रामपुर गार्डन मे हाईडिल परिसर मे अवैध कब्जा और अतिक्रमण देखकर चेयरमैन बिफर गए। उन्होंने मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश को तत्काल अवैध कब्जा और अतिक्रमण हटाने को कहा। रामपुर गार्डन मे निरीक्षण करने के बाद चेयरमैन सिविल लाइंस स्थित 33 और 11 केवी वर्टिकल में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जिसमें पुराने रिकार्ड के साथ फाइल देखी। इसके बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि गुरु पूर्णिमा के मौके पर वह अपने किसी परिचित के यहां भी मिलने गए थे। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश, शहरी क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता ब्रह्मपाल, अधिशासी अभियंता सत्येन्द्र चौहान, अंकित गंगवार, राजवीर सिंह, सुरेन्द्र कुमार, अंकित शर्मा, समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने निरीक्षण के दौरान जिले की बिजली आपूर्ति को पूरी तरह से अनदेखा किया। निरीक्षण के दौरान उपभोक्ता व अन्य लोगों से उन्हें दूर ही रखा गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *