ओवरलोडिंग: अवैध ट्रालियों से ढोया जा रहा सरिया सीमेंट

बरेली। उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों ने आरटीओ प्रवर्तन से ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने की मांग की। इस दौरान कहा कि डग्गामार वाहनों और ओवरलोडिंग से हादसों का खतरा बना रहता है, साथ ही राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों ने बुधवार को आरटीओ प्रवर्तन प्रणव झा से मुलाकात की। इस दौरान महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला ने कहा कि उत्तराखंड से ओवरलोड ट्रक भारी संख्या में आ रहे है। जिससे जनहानि के साथ ही सरकार को राजस्व का भी घाटा हो रहा है। शासन ने प्रदेश में ओवरलोड पर सख्ती से बंद करने के आदेश दिए हैं इसके बाद भी बरेली मे मिलीभगत से गोरखधंधा चल रहा है। जल्द ही रेता बजरी पर ओवरलोडिंग बंद नहीं हुई तो संगठन आरटीओ ऑफिस में धरना देगा। संरक्षक विशाल मेहरोत्रा ने कहा कि सीमेंट की कैंट के चनेहटी समेत अन्य इलाकों में अवैध रूप से ओवरलोडिंग की जा रही है। जिस पर लगाम लगना चाहिए। ट्रक खड़े रहते हैं और अवैध ट्रालियों से सीमेंट ढोया जा रहा है इस पर तत्काल रोक लगाई जाए। जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि सैटेलाइट से फीनिक्स मॉल तक डग्गामार बसें सवारी भरती हैं, इन पर सख्ती होनी चाहिए। इस मौके पर राजकुमार राजपूत, दीपक द्विवेदी, प्रभजीत सिंह, राजन सरदार व नवी यार खां समेत अन्य शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *