बरेली। किसान एकता संघ का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प्रदेश प्रभारी डॉ. रवि नागर की अगुवाई में रामपुर गार्डन स्थित विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से मिलने कार्यालय पहुंचा। यहां अधिशासी अभियंता के नहीं मिलने से नाराज किसान कार्यालय गेट पर ही धरने पर बैठ गए। डॉ. रवि नागर ने कहा कि तहसील सचिव अफजल अली के खिलाफ गलत तथ्यों के आधार पर बगैर सूचना और जानकारी दिए आरसी काट दी गई। इसके विरोध में वह अधिशासी अभियंता सत्येंद्र सिंह चौहान को मांग पत्र सौंपने पहुंचे थे। सूचना होने पर भी अधिशासी अभियंता किसी बगैर सूचना और बगैर प्रतिनिधि नियुक्त किए कार्यालय से चले गए। काफी देर इंतजार करने के बाद जब सुनवाई नहीं की तो सभी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। जानकारी मिलने पर एसडीओ और अधिशासी अभियंता पहुंचे। इसके बाद मांग पत्र सौंपा और आरसी पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। चेतावनी दी कि न्याय पूर्ण कार्रवाई नहीं हुई तो किसान एकता संघ आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव यज्ञ प्रकाश गंगवार, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा पंडित राजेश शर्मा, डॉ. हरिओम राठौर, श्यामपाल गुर्जर, अवधेश गुर्जर, डॉ. अंशु भारती, खेतल सिंह गुर्जर, कैप्टन ओंकार सिंह, लखपत सिंह यादव, वीरेश सिंह, शहादत खान, मुकेश गंगवार, धर्मपाल मौर्य, महेंद्रपाल लोधी, जिला सचिव प्रेमपाल सिंह, अफजल पहलवान, रघुवीर सिंह गंगवार आदि किसान उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव