अवैध निर्माण पर बवाल, चौकी इंचार्ज पर पक्षपात का आरोप

बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के जगतपुर चक महमूद इलाके में स्थित पुरानी मजार के पास अवैध निर्माण को लेकर सोमवार को विवाद हो गया। स्थानीय लोगों ने एक महिला और उसके साथियों पर धार्मिक स्थल के पास जबरन निर्माण कराने, धमकी देने का आरोप लगाया है। साथ ही चौकी इंचार्ज पर पक्षपात का गंभीर आरोप लगाया है। एसएसपी ने जांच के आदेश दिए है। चौकी क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय में पेश होकर शिकायत की। आरोप था कि सोमवार की सुबह करीब 11 बजे एक महिला ने अपने 15-20 साथियों के साथ मजार के बराबर में निर्माण शुरू कराने पहुंची। मोहल्ले के लोगों ने विरोध किया तो गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। लोगों ने घटना की शिकायत कांकरटोला चौकी इंचार्ज जावेद अख्तर से की तो उन्होंने कोई कार्रवाई करने के बजाय खुद अभद्र भाषा का प्रयोग किया और लोगों को चौकी से भगा दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने मजार को सील करने की धमकी दी। लोगों ने चौकी इंचार्ज पर मामले में एक पक्षिय कार्रवाई का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की और उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच करने की अपील की। जनसुनवाई कर रहे अधिकारियों ने मामले में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। चौकी इंचार्ज जावेद अख्तर ने बताया कि उन पर लग रहे आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *