नवाबगंज, बरेली। वन विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी तेंदुआ अभी तक पकड़ में नही आया। इससे फैक्ट्री परिसर के आसपास के गांवों के लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं फैक्ट्री परिसर के पास बने स्कूल को बंद कर दिया गया ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं हो सके। फैक्ट्री परिसर मे मौजूद तेंदुए की वीडियो वायरल होने के बाद से से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं वन विभाग भी उसे पकड़ने के लिए सक्रिय हो गया है। मंगलवार को वन दरोगा वीरेन्द्र सिंह और माधव सिंह के साथ ही बीट अधिकारी अकबर अली और रामसेवक, शंकर लाल व मो. अशरफ की टीम ने परिसर का सघन निरीक्षण कर पिंजरे मे रखी बकरी को चारा डलवाने के साथ ही परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। टीम प्रभारी ने अफवाहों पर ध्यान न देकर ग्रामीणों से सचेत रहने की अपील। उन्होंने तेंदुए को जल्द ही पकड़ने का दावा किया है। वनाधिकारियों ने बताया कि गौटिया में चुन्नी लाल की झोपड़ी में दिखा जानवर तेंदुआ न होकर बिल्ली की प्रजाति का जानवर लकड़बग्घा हो सकता है। वहीं दो दिन पहले फैक्ट्री की दीवार पर तेंदुआ दिखाई देने के बाद फैक्ट्री परिसर से सटे निजी विद्यालय के प्रबन्धक ने खतरे को देखते हुए बच्चों की छुट्टी कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव