फरीदपुर, बरेली। 20 दिन पहले फूंके ट्रांसफार्मर के बदले नही जाने पर गांव पचौमी के ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया। आक्रोशित लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर नाराजगी जताते हुए जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है लाइनमैन ने ट्रांसफार्मर बदलवाने को तीन हजार रुपये भी लिए, इसके बाद भी अभी तक ट्रांसफार्मर नही बदला गया। इसके बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों को तत्काल ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराकर उन्हें शांत कराया। मंगलवार को कस्बे के विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया, महिलाओं ने बताया उनके गांव मे 20 दिनों से लाइट नही आ रही है। क्योंकि ट्रांसफार्मर फूंका हुआ है। लाइनमैन वीरपाल पर आरोप लगाया उन्होंने ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए ग्रामीणों से 3000 लिए थे, लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नही लगाया गया। जिससे लगभग 50 परिवार के लोग परेशान हो रहे है। ग्रामीणों द्वारा विद्युत उपकेंद्र घेरे जाने के बाद कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए। तत्काल फोन कर पुलिस फोर्स बुला बुला ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाकर ग्रामीणों को शांत कराया। मौके पर उपखंड अधिकारी उमेश कुमार एवं अवर अभियंता वीरू सिंह ने ग्रामीणों से बात कर उनको तत्काल ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराते हुए उनकी समस्या का समाधान किया। घेराव करने वालों मे चिम्बा, साबरी, अफसाना, गुलशन, मो जावेद, इदरीशन, शमीम, मेसर, रुखसाना, मोहिद्दीन, गुड्डू वारिस आदि मौजूद थे।।
बरेली से कपिल यादव