कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और गांधीवादी सिद्धांतों को अपनाकर ही संघर्ष करेगी और आगे बढेगी

बरेली- आज उपजा प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता हुई जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी,महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ,प्रदेश प्रवक्ता पूर्व महापौर प्रत्याशी गुरु जी डॉ के० बी० त्रिपाठी उपस्थित रहे ।

उपस्थित समाचार पत्रों के सम्मानित प्रतिनिधियों से बात करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन सृजन अभियान चल रहा है जिला एवं महानगर की कार्यकारिणी गठित हो चुकी है और संगठन सृजन अभियान का पहला चरण भी पूरा हो चुका है

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी के मार्गदर्शन में, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिका अर्जुन खड़गे जी के कुशल नेतृत्व में ,जननायक श्री राहुल गांधी जी के सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को समाहित करते हुए एवं श्रीमती प्रियंका गांधी जी के उत्तर प्रदेश में संगठन सृजन के स्वपन को पूर्ण करते हुए हम एक मजबूत संगठन का निर्माण कर रहे हैं जो आगामी चुनावो में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा ।

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने कहा कि आज भाजपा शासनकाल में जिस तरह से समाज में नफरत फैलाई जा रही है संविधान को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है ऐसे दौर में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और गांधीवादी सिद्धांतों को अपनाकर ही हम लड़ेंगे ,संघर्ष करेंगे और आगे बढ़ेंगे ।

प्रदेश प्रवक्ता पूर्व महापौर प्रत्याशी गुरु जी डॉ के० बी० त्रिपाठी ने कहा कि संगठन सृजन अभियान का पहले चरण पूरा हो चुका है जिसमें संगठन द्वारा कई तरह के आयोजन किए गए घर घर कांग्रेस का झंडा लगाया गया, ब्लाकों , तहसीलो और वार्डों में सभाए की गई , विधानसभाओं में समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिए गए और अब संगठन सर्जन अभियान का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है जिसके माध्यम से घर-घर तक कांग्रेस की नीतियों का प्रचार प्रसार किया जाएगा और अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस संगठन, पार्टी में जोड़ा जाएगा ।

उपस्थित कांग्रेस जनों में जिला उपाध्यक्ष जिया उर रहमान ,जिला प्रवक्ता राजन उपाध्याय ,जिला उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र वाल्मीकि, महानगर उपाध्यक्ष रमेश चंद्र श्रीवास्तव, प्रवीण मिश्रा, मनोज शर्मा, धीरज दीक्षित, गुड्डू खा,अबरार खान ,कमरुद्दीन सैफी, रफत आलम आदि का कांग्रेस जन उपस्थित है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *