बरेली। बारिश के मौसम मे एक तरफ लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे है तो वही इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने में भी दिक्कत हो रही है। अस्पताल पहुंचने पर कई पर्चा बनवाने तो कभी दवा लेने में दिक्कत हो रही है। बारिश की वजह से जिला अस्पताल की ओपीडी 11 बजे तक खाली नजर आया। अधिकारियों के अनुसार 1265 नए मरीजों का ही पंजीकरण हुआ जबकि आम दिनों में 1500 से अधिक नए मरीजों का पंजीकरण होता है। शासन का अधिक से अधिक मरीजों की आभा आईडी यानी ऑनलाइन पर्चा बनाने का आदेश है। सोमवार को आभा आईडी काउंटर पर दस्तावेज मांगने को लेकर मरीजों की स्टाफ से नोकझोंक हुई। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. दीपक के अनुसार भीषण गर्मी के बाद अचानक बारिश होने से मौसम में बदलाव हो रहा है। असंतुलित खानपान के चलते ओपीडी में पेट संबंधी बीमारियों की संख्या बढ़ रही है। इसलिए खानपान के साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। वही हर सोमवार को सीएमओ कार्यालय मे। शिविर में दिव्यांगों की संख्या काफी अधिक रहती है लेकिन बारिश की वजह से यहां भी सन्नाटा पसरा रहा। शिविर मे शहरी क्षेत्र के दिव्यांग ही कार्यालय के बाहर इंतजार करते नजर आए। इसके अलावा जिला महिला अस्पताल में ओपीडी के साथ ही अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर फर्राटा पंखे दीवारों पर लगा दिए गए हैं। पंखे न होने से मई और जून में मरीजों को गर्मी में काफी परेशानी हुई। वहीं अस्पताल के वार्डों में अभी सिर्फ कूलर लगे हुए हैं, जबकि भीषण गर्मी के दौरान अधिकारी वार्डों में एसी लगवाने की बात कह रहे थे लेकिन अब ये कवायद ठप हो गई है।।
बरेली से कपिल यादव