मोबिना समेत तीन आरोपियों को भेजा जेल, पाकिस्तान के समर्थन मे लगाए थे नारे

फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर के साहूकारा बाजार में ताजिया रखने वाली जगह के पास दुकान में तोड़फोड़ व पुलिस के सामने बाजार लूटने की धमकी देने के मामले में महिला समेत तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। तीनों पर विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने का भी आरोप है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। फरीदपुर कस्बे के साहूकारा बाजार मे रविवार तड़के ताजिया रखने के दौरान कुछ खुराफातियों ने कपड़े की दुकान का स्लैब तोड़ दिया था। शटर को भी तोड़ने की कोशिश की। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज में कुछ युवक स्लैब तोड़ते दिख रहे हैं। रविवार सुबह जानकारी होने पर व्यापारियों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बाजार बंद करवा दिया। सड़क पर विरोध-प्रदर्शन किया। एसडीएम फरीदपुर मल्लिका नैन व सीओ संदीप कुमार सिंह ने व्यापारियों को समझा-बुझाकर मनाया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ। दरोगा जसवीर सिंह ने फरीदपुर के ही अनस, अलतमस, सलीम आढ़ती के छोटे बेटे व मोबिना उर्फ छोटी बहन और पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। घटना के बाद पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाली मोबिना, अनस और नाजिम को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। बता दें कि मोबिना सभासद का चुनाव लड़ चुकी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *