छात्रा से गैंगरेप मे दो आरोपी एक साल बाद गिरफ्तार

सीबीगंज, बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र स्थित जीटीआई की छात्रा को दिल्ली मे बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप करने के मामले मे एक साल से फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने फतेहगंज पूर्वी से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान फतेहगंज पूर्वी निवासी देवगिरी उर्फ गंजे अंकल और झारखंड निवासी जुगेंद्र साव उर्फ गिरधारी के रूप मे हुई है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। ये कार्रवाई पुलिस ने एसएसपी अनुराग आर्य की सख्ती के बाद की है। राजकीय पॉलिटेक्निक सीबीगंज की द्वितीय वर्ष की छात्रा बीते साल 28 जून को अपनी सहेली से मिलने उसके शिवनगर स्थित कमरे पर गई थी। इसके बाद उसकी सहेली ने उसके प्रेमी के पास यह कहकर दिल्ली भेज दिया था कि वह दिल्ली मे मिलेगा। इस पर वह दिल्ली चली गई। वह दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची तब पता तब चला कि प्रेमी अपने बहन की शादी मे गया है। रेलवे स्टेशन पर छात्रा को बिहार का रहने वाला गिरधारी मिला। उसने अपने जाल मे फंसा लिया और एक कमरे पर ले गया। जहां उसने अपने दोस्त सोहेल के माध्यम से दिल्ली मे एक कमरा किराए पर लिया। छात्रा को बंधक बनाकर बारी-बारी से कई दिनो तक गैंगरेप किया गया। उसे कमरे से बाहर नही निकलने दिया जाता था। उधर, छात्रा की मां की तहरीर पर सीबीगंज पुलिस ने उसकी सहेली और प्रेमी पर बहला फुसला कर उसकी बेटी को गायब करने की रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसके बाद पुलिस ने उसके प्रेमी और सहेली को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर छात्रा को दिल्ली से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था। छात्रा ने अपने साथ हुई पूरी घटना के बारे मे बताया। इसके बाद पुलिस ने प्रेमी प्रिंस उर्फ प्रियांशु और सोहेल को गिरफ्तार कर जेल भेजा। छात्रा ने जब कोर्ट मे अपने बयान दर्ज कराए तभी कोर्ट ने छात्रा की सहेली को तलब कर लिया था। जहां से उसे भी कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। मगर छात्रा अवसाद से नही निकल पाई टेंशन मे 28 फरवरी को घर मे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *