शीशगढ़, बरेली। घर पर काले साये का असर बताकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार करके कस्बे के युवक से हुई ठगी में में दो तोले सोने के जेवर व बर्तन बरामद करके पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया। कस्बे के मोहल्ला तालाब निवासी साजिद कई साल से बीमार रहता था, इसी बीच कुछ समय पहले उसकी पत्नी सायमा की हार्टअटैक से मौत हो गई थी। उसने अपनी परेशानी परिचित कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी शकील को बताई। उसने उसके घर पर भूत-प्रेत (काला साया) की नजर उसके घर पर होने की बात बताकर अपने परिचित नूर मोहम्मद और युनुस निवासी रुद्रपुर (उत्तराखंड) व इरफान निवासी ग्राम जाफरपुर से मिलाया। उन लोगों ने इलाज के लिए दो तोला सोने के जेवर, पांच बर्तन व पांच रंग की मिठाई लाकर अपने बताए हुए स्थान पर रखने को कह कर वापस भेज दिया। पीड़ित का आरोप है कि उक्त सामान रखने के बाद वापस नही मिला।।
बरेली से कपिल यादव