बरेली। मोहर्रम के मौके पर निकलने वाले ताजियों और जुलूसों के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में रूट डायवर्जन लागू किया है, जो रविवार सुबह छह से सोमवार शाम चार बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान भारी वाहनों की शहर में एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। रोडवेज बसों और अन्य वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए है। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान के अनुसार झुमका तिराहा से मिनी बाईपास की तरफ सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। रोड नंबर एक परसाखेड़ा से परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में वाहन आ-जा सकेंगे। रोजवेज बसें विल्वा अंडरपास, इज्जतनगर, डेलापीर, 100 फुटा पूर्वी से सेटेलाइट बस स्टैंड तक आ सकेंगी। इसी रूट से वापस आएंगी। दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन व रोडवेज बसें, जिनको बरेली आना है, वे झुमका तिराहा, विल्वा, विलयधाम, नवदिया झादा, इंवर्टिस तिराहा से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेंगे। पीलीभीत, नैनीताल की तरफ से आने वाले भारी वाहन, जिन्हें बरेली आना है, वे बड़ा बाईपास से विल्वा, विलयधाम, नवदिया झादा, इन्वर्टिस तिराहे से ट्रांसपोर्टनगर तक आ सकेंगे। रोडवेज बसें इज्जतनगर, डेलापीर, 100 फुटा पूर्वी से सेटेलाइट तक आ सकेंगी। इसी मार्ग से जा सकेंगी। दिल्ली, रामपुर व बरेली से बदायूं की तरफ जाने वाले भारी वाहन व रोडवेज बसें बड़े बाईपास से झुमका तिराहा, विल्वा, विलयधाम, इंवर्टिस तिराहा, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी से नवादा मोड़ होते हुए दातागंज होकर जा जा सकेंगे। इसी मार्ग से वापस आ सकेंगे। दिल्ली, रामपुर, की तरफ से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास होकर जा सकेंगे। इसी मार्ग से वापस आएंगे। इन्वर्टिस तिराहा और ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ से सेटेलाइट बस स्टैंड की तरफ समस्त भारी-हल्के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इसी प्रकार सेटेलाइट से इंवर्टिस की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वही सेटेलाइट तिराहे से बीसलपुर तिराहा से रामगंगा कालोनी होते हुए नवदिया झादा बड़ा बाईपास से होकर वाहन जा सकेंगे। इसी मार्ग से आ सकेंगे। मिनी बाईपास से किला पुल, दुल्हे मियां की मजार की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इसी प्रकार चौकी चौराहे से चौपुला व किला पुल की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। कुदेशिया अंडर पास से किला क्रासिंग की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वाहन मिनी बाईपास इज्जतनगर तिराहा, डेलापीर, संजयनगर तिराहा, शहामतगंज पुल, गांधी उद्यान होकर आ सकेंगे। इसी प्रकार चौकी चौराहे से गांधी उद्यान, शहामतगंज पुल, डेलापीर, इज्जतनगर तिराहा से होकर वाहन जा सकेंगे।।
बरेली से कपिल यादव