बरेली। कांवड़ और मोहर्रम के संवेदनशील समय मे पुलिस लाइन से 28 इंस्पेक्टर और 26 दरोगा को एसएसपी अनुराग आर्य ने काम पर लगा दिया है। 54 पुलिसकर्मियों का तबादला पुलिस लाइन से विभिन्न थानों, प्रकोष्ठ में किया है, कुछ पुलिसकर्मी पुलिस लाइन भी भेजे गए है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर रामसेवक को क्राइम ब्रांच में तैनाती मिली है। हरपाल सिंह को एसएसपी ने अपना पीआरओ बनाया है। पुलिस लाइन मे तैनात इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह को डीसीआरबी प्रभारी नियुक्त किया गया है। इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह को क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन विंग का प्रभारी बनाया गया है। गिरीश प्रसाद को डीसीआरबी, सिंगल विंडो, रिट सेल से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया। प्रदीप कुमार चतुर्वेदी को रिट सेल और सिंगल विंडो का प्रभारी बनाया गया। धर्मेंद्र सिंह को मानवाधिकार व जन सूचना सेल से संबद्ध किया गया। इंस्पेक्टर राजेश कुमार को सीसीटीएनएस और विशेष जांच प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई। चमन सिंह को शीशगढ़ का क्राइम इंस्पेक्टर बनाया गया है। विपिन कुमार को बिथरी चैनपुर, वेद सिंह को नवाबगंज, आदेश कुमार को हाफिजगंज और सुधीर कुमार को हाफिजगंज थाना भेजा गया है।।
बरेली से कपिल यादव